What is Subdomain & How to Create this ।। सब्डोमेन क्या होता है और इसे कैसे बनाएं ।
Domain क्या है?
Subdomain क्या है जानने से पहले हमें डोमेन क्या है? उसके बारे में पता होना चाहिए, डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है ,जैसे गूगल का डोमेन है, Google.com और एक फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की वेबसाइट का डोमेन Name है? Shoutmeloud.com
Domain Name:-
- .in
- .com
- .org
- .net
- .co.in
- .live
- .online
- .website
जब आप डोमेन नेम खरीदते हैं तो उसकी कीमत 700 से ₹800 1 साल के लिए होता है, परन्तु अगर आप इसे ऑफर में खरीदते हैं तो यह ₹100/year में भी मिल जाता है, जैसे बहुत सारी कंपनियां Domain name देती हैं
- Godaddy
- Hostinger
- Bluehost
- Name Cheep
- Bigrock
- Freenom
Subdomain क्या है?
यदि आपके पास एक Domain Name होता है तो फिर आप अपना सब्डोमेन बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, इसके लिए आपको नया डोमेन लेने की या नई होस्टिंग लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ती,
नए टॉपिक पर आप जितनी चाहे उतनी वेबसाइट बना सकते हैं, जैसे Google.com एक डोमेन नेम है, और गूगल ने भी अपने बहुत सारे सब्डोमेन बनाए हुए हैं।
जैसे:-
- mail.google.com
- adsense.google.com
- image.google.com
- maps.google.com
- video.google.com
- site.google.com
- adword.google.com
ब्लॉगर से कैसे करें कनेक्ट:-
जैसे मेरी वेबसाइट का नाम onestopsolution.in.net है, तो अगर मुझे सब्डोमेन बनाना हो, तो जिस टॉपिक पर सब्डोमेन बनाना है, उसका नाम पहले और फिर Domain का नाम आएगा, जैसे onestopsolution.in.net है, तो मेरे सब्डोमेन हो सकते हैं.
- sarkariresult.onestopsolution.in.net
- jankarigood.onestopsolution.in.net
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर में लॉगिन करना है, उसके बाद सेटिंग में जाकर Third Party Domain पर क्लिक करना है और अपना सब डोमेन लिखना है। याद रहे आपको सब डोमेन के आगे अपना डोमेन लिखना होता है।
डोमेन लॉगिन करें:-
अपने डोमेन में लॉगिन करने के बाद आपको DNS Management मे जाना है और फिर एक C Name Create करना है। यह आपका सब्डोमैन होता है जो आपको यहां पर सबमिट करना होता है।
Subdomain के फायदे क्या है
सब्डोमेन बनाने के क्या-क्या फायदे हैं, इसे हम क्यों बनाएं , चलिए देखते हैं,
- जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं, उस टॉपिक का नाम आपके सब्डोमेन में होना चाहिए, इससे गूगल आसानी से समझता है, कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है।
- वह आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराता है, कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे अच्छा है, कि आप subdomain बनाएं।
- एक high volume keyword (high traffic) को चुनकर उस पर ही Subdomain बनाएं, और उस पर ही ब्लॉग पोस्ट लिखें जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा और आप उससे अच्छा भी कमा सकते हैं।
- प्रतिवर्ष जो आपको डोमेन फीस यानी 800 से ₹900 domain के देने होते हैं, आप उस फीस से भी बच जाते हैं, इससे प्रतिवर्ष ₹800 से ₹900 का आपको फायदा होता है।
- इससे आप इवेंट ब्लॉगिंग कर सकते हैं, इवेंट ब्लॉगिंग का मतलब है जैसे होली के ऊपर ब्लॉग लिखना ,वैलेंटाइन डे के ऊपर ब्लॉग लिखना, हैप्पी न्यू ईयर के ऊपर ब्लॉग लिखना, उस पर ब्लॉग लिखने को ही इवेंट ब्लॉगिंग कहते हैं।


