दोस्तों BA private के फॉर्म ऑनलाइन हो रहे हैं जिसको एडमिशन लेना हो वो CCS University की साइट पर जाकर खुद ही ऑनलाइन कर सकता है या फिर किसी साइबर कैफ़े की मदद से भरवा सकता है !
सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद एग्जामिनेशन पोर्टल पर क्लिक करके उस पेज पर जाना है जहा से फॉर्म भरा जाना है !
अब आपको Fill New Form पर क्लिक करके प्राइवेट फॉर्म (First Year ) वाले सेक्शन पर ओके करना है
इस पेज पर आने के बाद आपके सामने बिलकुल आसान सा फॉर्म खुल आएगा जिसमे आपको मामूली जानकारी भरनी है जैसे नाम, माता- पिता का नाम, मोबाइल न, ईमेल, आपका पता और एक बात ध्यान देने की है कि आप अपनी NAD ID बिलकुल सही चेक करके भरे !
NAD ID के लिए आप हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े !
इसके बाद आपको अपना जिला चुनना है और फिर अपना कॉलेज, ध्यान रहे कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज का नाम सबसे ऊपर रक्खे , आपको तीन कॉलेज का चयन करना है !
फिर आपको अपना एक सुन्दर सा हाल ही में खिंचा हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और अपने सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना है, और सबमिट कर देना है !
सब्मिट करने के बाद आपके सामने फॉर्म न आएगा जिसको आपको संभाल कर रखना है , अब आपको पेमेंट करनी है, पेमेंट करने के बाद कुछ दिनों में आपको एक प्रिंट ले जाकर जिस कॉलेज में आपका न आया है उसमे जमा करना होता है !
दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा कमेंट करके बता सकते है !






