दोस्तों सोशल मीडिया जैसे फेसबुक मैसेंजरव्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम का सर्वर एक बार फिर से दुनियाभर में डाउन हो गया है। करोड़ों यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके ग्रुप में न तो फोटो डाउनलोड हो रहा है और न ही वीडियो।
साथ ही यदि कोई फेसबुक, व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम ग्रुप में किसी तरह का फोटो भेजता है तो वो दिखता नहीं है। 
पहले तो यूजर्स को लगा कि ये इंटरनेट के धीमे होने या किसी अन्य कारण से हो रहा है, परन्तु बाद में पता चला कि ये समस्या तो व्हाट्सएप के साथ ही साथ इंस्टाग्राम और मैसेंजर में भी आ रही है।

ट्विटर पर #whatsappdown तथा #instagramdown ट्रेंड होने लगा और सोशल मीडिया यूजर अपनी परेशानियां बताने लगे। मालूम हो कि दुनियाभर में अरबों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, इसी के जरिये जरूरी मेसेजस फोटो और वीडियो भेजा करते हैं। अधिकतर लोगों की शिकायत है कि वीडियो और फोटो उन्हें दिख नहीं रहा है।