फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड
साइबर ठगों द्वारा फ्राड का यह तरीका आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल
में लाया जा रहा है। इस जालसाजी में फ्राडस्टर की आपके मोबाइल पर काल
आती है और वह आपसे कहता है कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं अथवा
आपके पिता जी का मित्र बोल रहा हूं। आपके पिता जी से मैने 2000/- रुपए
लिए थे। उनसे बात हो गई है। उन्होंने आपके नंबर पर भेजने को कहा है। आप
इस नंबर पर फोन पे आदि चलाते हैं? आप अपना कोई बैंकिंग नंबर बता देते हैं।
फिर वह 2000 की जगह बीस हजार रुपए क्रेडिट होने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज
बनाकर आपको भेजता है।
फिर तुरंत ही उसका दुबारा फोन आता है और कहता
है कि गलती से एक जीरो बढ़ गया है और आपके खाते में बीस हजार चले गए है।
मुझे अभी तुरंत दवा लेनी है आप जल्दी से 18000/- वापस कर दीजिए। आप
उस मैसेज को सही मान लेते है, कि आपके खाते में पैसा आ गए और आप तुरंत
उतना रुपया वापस देते हैं, बिना अपना खाता चेक किए। कई बार वह सीधे ही
आपके किसी मित्र, रिश्तेदार का नाम लेकर रुपये क्रेडिट होने का फर्जी टेक्स्ट
मैसेज भेजकर कहता है कि मुझे किसी को रुपये भेजने थे और मेरे खाते से रूपये
जा नहीं रहे मैंने आपको भेज दिया है, आप इस युपीआई पर उन्हें भेज दीजिए
आपको आवाज भी कुछ जानी पहचानी सी लगती है जिसपर आप सहज ही
विश्वास कर लेते हैं, बाद में आपको ठगी का एहसास होता है। कई बार ठग
आपको विश्वास में लेने के लिए आपके मित्र या रिश्तेदार का नाम भी लेता है
जिसकी जानकारी वह आपके सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पहले से
कर लेते हैं या तुक्केबाजी में ऐसा नाम लेते हैं जो अक्सर कॉमन होते हैं। ऐसे में
रुपये भेजने से पहले आपको अन्य माध्यमों से पहले वेरीफाई कर लेना चाहिए।
