फेसबुक / सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती
फेसबुक/ सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती पड़ सकती है भारी यह बात ध्यान में रख कर ही सोशल मीडिया पर किसी अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें।
फ्राडस्टर
आपसे दोस्ती करता है। यहां पर महिलाएं भी शिकार हो रही हैं। महिला से पुरुष मित्र
और पुरुष से महिला मित्र बनकर दोस्ती करते है। फ्राडस्टर खुद की विदेश में लग्जरी
लाइफ फोटो, वीडियो भेजकर फर्जी दिखावा करता है।
लोगों की दो से तीन दिन में दोस्ती काफी गहरी हो जाती है यहां तक किसी किसी की तो बात शादी तक पहुंच जाती है। फिर शुरु होता असली खेल जल्द ही वह उधर से करोड़ो का गिफ्ट पैक जिसमें आईफोन, डायमंड रिंग, घड़ी, नेकलेस आदि कि पैकिंग दिखाकर आपको भेजता है। या फिर खुद ही कहता है कि मैं आपसे मिलने भारत आ रहा हूं/आ रही हूं। इधर आपसे बात होती रहती है।
दो दिन बाद आप
पर पुनः फोन आयेगा कि वह गिफ्ट का सामान कस्टम विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर पकड़ लिया
गया है,
अथवा खुद को ही पकड़ा जाना बता देगा। फिर कहेगा कि कस्टम वाले उसे छुड़ाने के पैसे मांग रहे हैं। मेरे पास भारतीय मुद्रा नहीं है आप इनलोगों को रुपये भेज दो। मैं आपको मुद्रा बदल कर बाद में दे दूंगा। उसी दौरान दूसरी तरफ से उसी की गैंग के दूसरे लोग फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर आपको फोन कर यही बात आपसे कहेंगे और आप उनकी बातों में उलझ जाते है।
डर से या लालच में पड़कर यही सोचते है कि करोड़ो का गिफ्ट
मिल रहा है लाख दो लाख चले ही जायेंगे तो क्या हुआ ।
और इस तरह कई बार में अलग-अलग बातें बनाकर आपसे लाख पचास हजार बड़ी आसानी से
झटक लिए जाते हैं। यहां सावधानी यही रखनी है कि सोशल मीडिया पर पूर्णतया आश्वस्त
होने के उपरान्त ही किसी के सम्पर्क करना चाहिए और जब बात पैसे की आये तो आपको
सतर्क हो जाना चाहिए।


