दोस्तों अब NAD ID को सभी कॉलेजो ने अनिवार्य कर दिया है, अब आपको यह अपने कॉलेज में जमा करनी ही पड़ेगी!
यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि आपकी मार्कशीट को NAD ID पर भेजा जा सके और फ्रॉड को भी कम किया जा सके, 1st और 2nd की आपकी मार्कशीट इस पर आ जायगी इसके पीछे सरकार का यह मकसद भी था की मार्कशीट में लगने वाले कागज को भी कम किया जाना चाहिए अब इसकी वजह से यह आसानी से संभव हो जायगा !
तो दोस्तों समय को बर्बाद न करते हुए चलो फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाये,
सबसे पहले आपको जाना है NAD ID की साइट पर आपको गूगल पर NAD ID REGISTRATION लिख देना है , उसके बाद आपके सामने दो वेबसाइट आएँगी आप कोई सी वेबसाइट से फॉर्म भर सकते है !
1.  CVL NAD 

2. NDML NSDL NAD
 यहां हम आपको NDML NSDL NAD  से फॉर्म भरना सिखाएंगे वैसे तो दोनों की प्रक्रिया एक ही है आप चाहे तो देख सकते है !
अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल न रजिस्टर्ड है तो आप विथ आधार से रजिस्ट्रशन कर सकते और वो बिलकुल आसान भी है, बस आपको KYC  करनी है फिर सब कुछ अपने आप फिल  हो जायगा और आपको फिर वो यूनिवर्सिटी से वेरीफाई भी करने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो आधार की तरफ से ही वेरीफाई है , लेकिन हम यहाँ पर बिना आधार के रजिस्ट्रेशन करने जा रहे है, 

नोट : यदि आप  बिना आधार के रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको अपने कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी जाकर वेरीफाई करना होगा तभी आपकी NAD ID जनरेट होगी !

नाम और पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपको  अगले चरण में जाना है यहां पर आपको अपनी कॉलेज की जानकारी देनी होती है, जिस कॉलेज में आप पढ़ रहे है उसका नाम, रोल न, जॉइन होने का वर्ष, यही आपको इसमें भरना होता है !

अगले चरण में आपको अपनी ID और पॉसवर्ड बनाना है जिसको आपको बहुत ही संभाल कर रखना है, क्यूंकि इसी से आप लॉगिन कर सकोगे ! ये भरने के बाद  सबमिट कर देना है, उसके बाद एक प्रिंट निकाल लेना है जो आपकी मेल पर गया होगा , यह भी ध्यान रहे कि उस मेल को भी डिलीट नहीं करना है !

  इस बारे में आपको कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है!